Xiaomi ने लॉन्च किया FM Radio वाला Xiaomi Power Bank

1
China Smartphone कंपनी Xiaomi ने आज एक नया Power Bank launch किया है। यह Xiaomi Power Bank इस लिए खास है , क्यों की आप इसमें अपना Smartphone Charge करने के अलावा FM Radio भी सुन सकते है। 

अगर आप FM Radio सुनना पसंद करते हैं तू यह Power Bank आपके काम आ सकता है। यह आपको Smartphone और  इलेक्ट्रॉनिक Device Charge करने में मदद करेगा इसके साथ आप FM Radio का भी मज़ा ले पाएंगे। 

xiaomi fm radio


Xiaomi ने कुछ दिन पहले ही एक नया Smartwatch भी लांच किया था जो looks में एकदम Apple Watch के जैसा है और Feature की बात करे तो उसमे आपको बहेतरीन Feature देखने को मिल जाता है। अगर आप उस
Xiaomi Smartwatch के बारे में पूरा Article पढ़ना चाहते है तो आप निचे दिए गए लिंक से पढ़ सकते है। 

यह भी पढ़े

Xiaomi Power Bank Specification 

इस Xiaomi Power Bank की बात करे तो आपको इसमें 10,000mAh बैटरी मिल जाती है , इसके साथ-साथ इसमें आपको दो USB – A Type पोर्ट भी मिल जाता है जो आपके Electronic Device को चार्ज करने में मदद करेगा।

xiaomi power bank fm radio
इस Power Bank में 10,000mAh बैटरी होने के कारन आप अपने Smartphone और Electronic Device को एक नहीं बल्कि कई बार चार्ज कर पाएंगे। इस Xiaomi Power Bank को फुल चार्ज होने में कंपनी के मुताबिक 6 – 7 घंटे का टाइम लगता है। 

यह भी पढ़े 

Realme Buds 2 Earphone Review After 30 Days



कंपनी ने इस Power Bank का design पुराने ज़माने में जैसा FM Radio मिलता था उसी तरह का रखने की कोसिस की है। यानि यह FM Radio आपको Retro type डिज़ाइन में देखने को मिलेगा। यह FM Radio उन लोगो को देखने में अच्छा लगेगा जिन्हे पुराने ज़माने के FM Radio पसंद है। 

इस Power Bank मैं आपको एक Display  देखने को मिल जाता है  जो आपको पावर बैंक में कितना चार्ज है उसके बारे में जानकारी देता है और इसका डिजाइन काफी पोर्टेबल बनाया गया है। कंपनी के मुताबिक किया पावर बैंक यूजर्स की डिवाइस को 2.1 A करंट के साथ 5V  आउटपुट में चार्ज कर सकता है। इस के ऊपर एक Button भी दिया गया है जो FM Radio को On – Off करने में मदद करता है। 

Xiaomi FM Radio Price 

इस पावर बैंक की कीमत की बात करें तो यह आपको चीन में RMB 138 यानी लगभग 1,408 रुपये का मिल सकता है। कंपनी ने इस power Bank के थोड़ी देर पहले एक और power Bank लांच किया है,  जिसमे एक ऐसा फीचर दिया गया है जो आपके हाथों को भी गर्म रख सकता है। 

अगर आपको हमारा Article पसंद आता है तो जरूर से अपने सभी Friends और Family में Share करे और निचे Comment करने न भूले जिससे हमे पता लग सके की आपको हमारा Article कितना पसंद आया है। 
Hello friends welcome to Techy Troops Blog . I am the technical author of Techy troops. Talking about my education, I am currently studying engineering. I do blogging in whatever free time I get after studying and I try to provide quality content to all of you. Hope You Like it .

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here